प्रोफेसर विनोद कुमार राजवंशी का पार्थिव देह रवीन्द्र नाथ टेगौर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को सुपुर्द किया

( 2975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 24 12:02

प्रोफेसर विनोद कुमार राजवंशी का पार्थिव देह रवीन्द्र नाथ टेगौर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को सुपुर्द किया

उदयपुर | शहर के अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम सरोवर वैज्ञानिक प्रोफेसर विनोद कुमार राजवंशी के  संकल्प अनुसार उनके पार्थिव देह को परिवारजन व मित्रों ने शरीर रचना विभाग रवीन्द्र नाथ टेगौर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को सुपुर्द किया ।
मात्स्यकी महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रो. विनोद कुमार राजवंशी जी ने सरोवर विज्ञानी में विद्या वाचस्पति प्राप्त कर उदयपुर विश्विद्यालय मे शिक्षण प्रारंभ किया व  सरोवर विज्ञान व मात्स्यकी विभाग (ऐमपीयूऐटी) के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष पद से सेवा निवृत हुए । आपने पूरा सेवाकाल छात्रो के उत्कृष्ट शिक्षण मे ही व्यतीत किया व साथ ही आयुर्विज्ञान छात्रों के हितार्थ मरणोपरांत अपनी देह-दान का संकल्प पत्र भर अपने परिवार को अनुपालना के निर्देश दे दिये थे। सेवानिवृत्ति पश्चात आप नारायण सेवा संस्थान व आर्य समाज कन्या विद्यालय मे समाज सेवी के रुप मे अंत तक सक्रिय रहे ।
देहद‍ान के अवसर पर पत्नी श्रीमती शरद राजवंशी, पुत्री शेफाली, पुत्र अंशुल, प्रो आर के ऐरन, ऐस ऐल तापड़िया, नवीन गोयल, विकास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सी.पी बंसल, वी पी मंगल, कैलाश सेन, रमेश जोशी सहित परिवारजन उपस्थित थे।  
देहग्रहण करने में र.ना.टे.महाविद्यालय  शरीर रचना विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण ओझा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार, डा.वैभव भटनागर सहित रेजिडेंट डॉक्टर व स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.