भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 2053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 24 10:02

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर | बीएन विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत गैट इनफोटेक द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के प्रथम दिन श्री प्रिंस चौबीसा द्वारा बेसिक अकाउंटिंग स्किल्स का टेलि में किस प्रकार उपयोग किया जाए इसकी तकनीक का वर्णन किया गया। साथ ही जितेंद्र रामरखानी एवं शीतल शर्मा ने भी टेली का कंप्युटर पर किस प्रकार उपयोग किया जाए सिखाया। कार्यशाला के सफ़लतापूर्वक  आयोजन हेतु बीएन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो एसएस सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित करते हुए कहा की विद्यार्थी सटीक वित्तीय प्रबंधन के लिए आवश्यक बुनियादी लेखांकन कौशल विकसित करें। कार्यक्रम का शुभारंभ व अतिथियों का स्वागत बीएनपीजी कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ रेणु राठौड़ ने किया। इस हाईब्रिड मोड  कार्यक्रम मे 150 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डॉ रजनी अरोरा ने नई शिक्षा नीति के मानदंड मे प्रोग्राम की आवश्यकता को बताया साथ ही गवर्नमेंट के भावी निर्देश की पालना हेतू जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ डिम्पल सिंह गौर, डॉ पूजा नंदवाना व मान सिंह उपस्थिति रहे। ये जानकारी विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.