ठगो द्वारा बिहार के परिजनो को फोन कर बेटी के अपहरण की दी धमकी

( 1410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 24 06:02

जवाहर नगर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही"

ठगो द्वारा बिहार के परिजनो को फोन कर बेटी के अपहरण की दी धमकी

कोटा,  फरवरी। जवाहरनगर थाना पुलिस को कोचिंग छात्रा के अपहरण की खबर मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये तकनीकी साधनो से छात्रा को ट्रेस कर छात्रा के सकुशल मिलने पर परिजनो को छात्रा के सकुशल होने की सुचना दी गई।

पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि कोटा शहर में प्रसिद्ध शिक्षण एंव कोचिंग संस्थान स्थित है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते है। इंजीनियरिंग और विशेषतः आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारत वर्ष के छात्र पढने के लिये कोटा आते है जिस कारण कोटा शहर एक प्रमुख शिक्षा हब होने के नाते छात्र सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण अंश है

 15 फरवरी को थाना जवाहर नगर पर बिहार निवासी परिजनो द्वारा सुचना दी की उनकी बेटी कोटा शहर में रहकर कोचिंग कर रही है जिसका अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपहरण कर लिया गया है जिसके द्वारा पैसे की भी माँग की जा रही है जिससे परिजन घबरा गये। परिजनो द्वारा बेटी को फोन किया परन्तु कोचिंग में होने से कॉल अटेन्ड नही करने पर घबरा कर शहर पुलिस को सुचित किया। सुचना पर तुरन्त वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम भवानी सिंह इन्दा, थानाधिकारी थाना जवाहर नगर वासुदेव सिंह पुनि, लक्ष्मण लाल मेहरा उपनिरीक्षक , धर्मेन्द्र कानि, कर्मवीर कानि द्वारा तकनीकी साधनो से कोचिंग छात्रा को ट्रेस आऊट करते हुये छात्रा के कोचिग में सकुशल मिलने पर छात्रा के परिजनो को छात्रा के सकुशल होने की जानकारी दी


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.