टॉड कृत 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सह खंड पर सिटी पैलेस में हुआ व्याख्यान

( 3807 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 24 17:02

टॉड कृत 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सह खंड पर सिटी पैलेस में हुआ व्याख्यान

उदयपुर, महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से डॉ नॉर्बर्ट पीबॉडी ने मुलाकात कर उदयपुर यात्रा एवं 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सीमित संस्करण पर सविस्तार चर्चा की ।

हाल ही में रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की 200वीं वर्षगांठ पर लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स टॉड कृत 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सीमित संस्करण को पुनः डॉ. नॉर्बर्ट पीबॉडी के सह खंड के साथ प्रकाशित किया गया था। नवीन सीमित संस्करण को दस्तावेजों, मानचित्रों, चार्ट, पेंटिंग्स आदि के साथ प्रकाशित किया गया है ।

डॉ. नॉर्बर्ट पीबॉडी ने नवीन संस्करण को दिखाते हुए आज महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सभागार में इतिहासकारों, विद्वानों, फाउण्डेशन के स्टॉफ आदि को कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं चित्रों पर प्रकाश डाला।

फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मेवाड़ के विशेष संदर्भ में आयोजित यह व्याख्यान सभी के लिए लाभप्रद रहा, साथ ही पीबॉडी ने 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सह खंड पर भी प्रकाश डाला जो शोधपूर्ण है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.