एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 94 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

( 1559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 24 05:02

एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 94 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

उदयपुर। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। उपनिदेशक संकेत मोदी ने बताया कि शिविर में लगभग 383 आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें अलग-अलग कंपनियों द्वारा कुल 94 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। शिविर में सीआरएसपी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा 14, माही ग्रुप आफ एजुकेशन बांसवाड़ा द्वारा 25, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल उदयपुर द्वारा 5, शिव शक्ति एग्रीटेक उदयपुर द्वारा 2, सेल्स मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा 4 एवं एलआईसी ऑफ इण्डिया पटेल सर्कल उदयपुर द्वारा 44 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। वहीं आरसेटी द्वारा 09 आशार्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.