निराला जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है- डाॅ. शिल्पा राठौड़

( 2123 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 24 11:02

निराला जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है- डाॅ. शिल्पा राठौड़

उदयपुर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की इकाई भूपाल नोबल्स कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग और विधि विभाग द्वारा सरस्वती पूजन, बसंत पंचमी और निराला जयंती मनाई गई। महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ शिल्पा राठौड़ व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व निराला जी छवि पर पुष्प अर्पित कर स्मरण किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वरों के माध्यम सरस्वती की स्तुति की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने कहा कि आज का दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती से वरदान मांगने का दिन है। सरस्वती की पूजा कर उससे ज्ञान का आह्वान करने का दिवस है। आज वसंत पंचमी भी है, यह भारतीय जीवन के लिए उल्लास का पर्व है। महाप्राण निराला जी की जयंती भी आज ही है। यह अद्भुत संयोग का दिन है। उन्होंने कहा कि निराला जी का संघर्षमय जीवन हमें जीवन में कभी भी न हारने का संदेश देता है। निराला का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के डाॅ. हुसैनी बोहरा ने निराला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा विभाग की सहायक आचार्य डाॅ कीर्ति चूण्डावत ने निराला की राम की शक्ति पूजा कविता पर विस्तृत रूप में प्रकाश डालते हुए कहा कि निराला की यह कविता निराशा के क्षणों में आशा का संचार करती है। इस अवसर पर डीन, पी जी स्टडीज डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत, डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया,  डाॅ. चन्द्ररेखा शर्मा, डाॅ परेश द्विवेदी, डाॅ मनोज कुमार शर्मा, डाॅ. अनिल कुमार मेनारिया, डाॅ. कंचन राठौड़, डाॅ. नीमा चूण्डावत, डाॅ. रेखा मेनारिया सहित संकाय सदस्य और विद्यार्थिगण उपस्थित थे। इसी तरह विधि संकाय द्वारा बसंत पंचमी पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी सभी संकाय सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभ शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि संकाय के डीन डॉ आशुतोष पितलिया ने बसंत पंचमी त्योहार के पौराणिक महत्व को समझाया एवं छात्रों को ज्ञान अर्जन कर उसे अपने जीवन में सकारात्मक उपयोग के बारे में बताया और उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ कृष्णा राणावत द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य डॉ अनिला डॉ किरण चौहान, डॉ. शिखा नागोरी डॉ पुष्पलता डांगी, पियूष चवाहन, मुकेश कोठारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.