विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति में नयी ऊर्जा और नये हित को रेखांकित करते हुए शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार और निवेश संबंधों में तेज वृद्धि का उल्लेख किया, जो इस देश में भारतीय समुदाय की बढ़ती उपस्थिति से भी परिलक्षित होता है। इस बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने आस्ट्रेलिया में मेंबर्स ऑफ ओवरसीज प्रेंड्स ऑफ द बीजेपी से भी मुलाकात की। जयशंकर दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने शुावार की अपनी टिप्पणी भी दोहरायी कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा संबंध हिंद महासागर में सबसे परिणाम उन्मुखी है। जयशंकर ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत हमारी विदेश नीति में कैसे एक नयी ऊर्जा, नया हित आया है, तथा इसकी तुलना पहले के वर्षो के दौरान की विदेश नीति से की।