कार्लसन को हराकर गुकेश संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

( 2947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 24 08:02

कार्लसन को हराकर गुकेश संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

भारतीय ग्रैंड़मास्टर ड़ी गुकेश ने यहां शुरू हुए वेसेन्हॉस शतरंज चैलेंज के पहले दिन एक के बाद एक जीत दर्ज करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़़ी नार्वे के मैग्सन कार्लसन‚ अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को पराजित किया। हालांकि फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ पहली बाजी में हारकर पूरे अंक गंवाने से गुकेश की शुरुûआत अच्छी नहीं हुई लेकिन इसके बाद वह पूरी तरह लय में आ गये और उन्होंने चार में से तीन अंक अपनी झोली में ड़ाले। इससे वह रैपिड़ वर्ग में जर्मनी के विन्सेंट केमेर (३.५ अंक) के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। नोडि़रबेक अब्दुसत्तारोव को पहले दिन एक भी बाजी में हार नहीं मिली लेकिन उनके अंक गुकेश के बराबर हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.