पीताम्बरा आश्रम में माघ नवरात्र दैवीय साधना शिविर शुरू

( 2583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 24 06:02

पीताम्बरा आश्रम में माघ नवरात्र दैवीय साधना शिविर शुरू

बांसवाड़ा /गायत्री मण्डल की ओर से श्री पीताम्बरा आश्रम में माघ नवरात्रि अनुष्ठानों के अन्तर्गत दैवीय साधना शिविर का शुभारंभ शनिवार रात विनायक महापूजा एवं भैरवार्चन से हुआ।

इस दौरान् गायत्री मण्डल के कोषाध्यक्ष पं. विनय भट्ट के आचार्यत्व में नित्य हवन अग्नि स्थापन, नवग्रह पूजन स्वाहाकार के उपरांत हरिद्रा गणपति मन्त्र, चतुराक्षर बगला मन्त्र, बगला माला मन्त्र, श्री विद्या पंचदशी मन्त्र, ललिता त्रिंशती मन्त्रों आदि द्वारा स्वाहाकार किया गया। विविध यज्ञ समिधाओं व शाकल्य के साथ हरिद्रा व सेमल पुष्पों से यज्ञ में आहुतियाँ दी गई।

गुग्गल होम, लक्ष्मी होम आदि के उपरान्त दैनिक यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। त्रिपुर सुन्दरी एवं एकादश रूद्र आरती के बाद हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ एवं विजय मन्त्र ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का संकीर्तन किया गया। इच्छुक साधकों को बगलामुखी उपासना के बारे में जानकारी दी गई और कवच, ब्रह्मास्त्र स्तोत्र एवं माला मंत्रम् का अभ्यास कराया गया। इससे पूर्व शनिवार सायंकाल पं. जय रणा के आचार्यत्व में नियमित गायत्री एवं हनुमान यज्ञ आदि हुए।

इस दौरान् गायत्री मण्डल सदस्य विपीन चौबीसा ने बगलामुखी देवी की तस्वीर पीताम्बरा आश्रम को भेंट की, जिसे हनुमत्पीठ परिसर में स्थापित किया गया।

नवरात्र पर्यन्त दैवीय साधना शिविर में देवी उपासना के विभिन्न पक्षों की जानकारी देने के साथ ही दैवीय स्तोत्रों, मंत्रों एवं देवी उपासना पद्धतियों का प्रशिक्षण भी जारी रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.