फेस्टिवल में देखने को मिलेगा रचनात्मकता और अन्वेषण का समायोजन

( 2096 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 24 14:02

दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल शुरू

फेस्टिवल में देखने को मिलेगा रचनात्मकता और अन्वेषण का समायोजन

उदयपुर। कलड़वास स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में 10 व 11 फरवरी को दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक निःशुल्क शुरू हुआ।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए आयोजक अरूण माण्डोत ने बताया कि इस फेस्टिवल में रचनात्मकता और अन्वेषण का समायोजन देखने को मिलेगा। फेस्टिवल प्रातः 10 से शाम 5 बजे चलेगा।  
’इसमें मुख्य रूप से सभी आयु वर्ग के लिए व्यावहारिक कला और शिल्प गतिविधियाँ और इंटरेक्टिव कार्यशालाओं,स्टोरी टेलर्स द्वारा आकर्षक कहानी कहने के सत्र,लेखक पैनल और पुस्तक,स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाली कलाओं की प्रदर्शनियों,सांस्कृतिक प्रदर्शन और संगीतमय कार्यक्रम के साथ मज़ेदार खेल और पिस्सू बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है।
फेस्टिवल में कलात्मकता हब बनाया गया है जिसमें रचनात्मक अन्वेषण और सीखने के लिए एक होगा,जिसमें जगदीश कुम्हार द्वारा मिट्टी के बर्तनों पर कार्यशाला ले रहे है। इसके अलावा सुश्री द्विति बाफना द्वारा सर्कुलर नृत्य पर, शहरी स्केचर्स द्वारा स्केचिंग कार्यशाला,सुश्री अरुशी कावडिया द्वारा बेकरी पर, सुश्री दृष्टि भट्ट द्वारा ब्लॉक प्रिंटिंग,सुश्री द्विति बाफना द्वारा कहानी सुनाने, ओरिगेमी पर, सुबस्तौ दक्ष पांडे द्वारा फिल्म निर्माण, राजदीप शर्मा,दिनेश कोठारी, पंकज शर्मा सूफी, के.एस.सरदालिया,दिनेश पगारिया द्वारा फोटोग्राफी पर,लोकेश कुम्हार द्वारा मोलेला कला पर, मुकेश कुमार औदिच्य द्वारा सैंडविच पेंटिंग पर कार्यशाला आज ली है और कल भी लेंगे।
लिटरए फेस्ट के  तहत साहित्य और कला उत्सव के तहत मैं सीखता हूं, ऊंची उड़ान भरना कार्यक्रम का आयोजन होगा। अभिव्यंजक क्षेत्र में ओपन माइक सत्र और अभिव्यंजक कलाएं के तहत विलास जानवे द्वारा कहानी सुनाना, सैवी सिंह, संगीता दवे,तसनीम सुंदरी, दीपेन्द्र कुमावत, इंद्रदत्त व्यास, सुबस्तौ दक्ष पांडे,तरूण जोशी कहानियंा सुनायी।
उन्होंने बताया कि वेलनेस काॅर्नर के तहत जुम्बा एवं एरोबिक्स पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। समारोह के दौरान आईएनआईएफडी द्वारा फैशन शो कलइ आयोजित किया जायेगा।ं इस दो दिवसीय फेस्ट में आर्टिस्ट्री हब,एंटरटेनमेन्ट बाज़ार,एक्सप्रेसिव रीयल्म,वेलनेस काॅर्नर, चैलेंज जंक्शन,लिट्ररेरी नवेन,फोटोग्राफी,पेंन्टिंग एवं फैशन शो का आयोजन होगा।
बच्चों के लिये मिक्की जम्पिंग,बबल राईड,फुटबाल डार्ट,नाॅक डाउन,हेलिकोप्टर राईड,जेंगा,टिक आक टाॅय, टग आॅफ वाॅर जैसे गेम्स का आनन्द ले रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.