विद्यार्थियों को मिली एक्सपर्ट करियर गाइडेंस

( 3216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 24 01:02

विद्यार्थियों को मिली एक्सपर्ट करियर गाइडेंस

उदयपुर| सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र छात्राओं हेतु करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया ।

सेमिनार में एक्सपर्ट करियर काउंसलर , शिक्षा सलाहकार और जे.एस. ग्लोबल उदयपुर के जितेंद्र सिंह ने टेक्नोलॉजी के साथ बदलते करियर परिदृश्य और फ्यूचर प्रूफ करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया । श्री सिंह ने बताया कि दिन प्रतिदिन बदलती टेक्नोलॉजी का प्रभाव आने वाले वर्षों में सभी तरह के करियर पर पड़ेगा अतः खुद को इनसे अपडेट रखें !

श्री सिंह ने नये करियर विकल्पो जैसे एक्चुरियल विज्ञान, यूआई डिजाइन, पर्यावरण विज्ञान, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट,फिनटेक, गेम्स डिजाइन आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व व अभिरुचि अनुसार करियर चुनें तो सफलता और संतोष दोनों मिलेंगे ।इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या शुभा जोस ,एकेडमिक कोऑर्डिनेटर आशीष अग्रवाल ,सीनियर सेकेंडरी सुपरवाइजर सत्य भूषण शर्मा एवं समस्त शिक्षक गण भी उपस्थित रहे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.