निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना होगा दल

( 1064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 24 12:02

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना होगा दल

उदयपुर । श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल जंगल, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए उदयपुर से 125 सदस्यीय चिकित्सा दल बुधवार 7 फरवरी को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से प्रातः 8 बजे रवाना होगा। दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने जाएगा।
छापरवाल ने बताया कि दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कूरज, कपासन सहित आसपास के इलाके के 30 चिकित्सक, 30 नर्सिंग स्टाफ, 30 वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दल के सभी सदस्य छुट्टियां लेकर अपने खर्च पर शिविर में 14 फरवरी तक सेवा देने के लिए रवाना होंगे। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के लगभग 3 हजार ऑपरेशन होंगे। नाथद्वारा मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री, मुख्य प्रशासक जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव भारत भूषण व्यास, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली, महोब्बत सिंह, महेन्द्र सिंह आगरिया सहित अन्य गणमान्य लोग चिकित्सा दल को रवाना होंगे।
यह है शिविर के प्रमुख नाम
शिविर निदेशक डॉ जे के छापरवाल, एमिरटस प्रोफ़ेसर मेडिसिन, उपकुलपति, साईं तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरडा, ने बताया कि 14 जनवरी से चल रहे उक्त शिविर में देशभर के नामी चिकित्सक निःशुल्क सेवाएं देने के लिए आते है। इस शिविर में सर्जन डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़,  डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज, , डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, (लखनऊ) डॉ गुमान सिंह पिपारा, (कोलकत्ता), डॉ बी एस बाबेल( जयपुर), निश्चेतक डॉ अर्चना अग्रवाल (लखनऊ), डॉ शरद नलवाया, ( गंगापुर) नर्सिंग स्टाफ संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी (कुरज), दीपचंद रेगर( रेलमगरा), वार्डबॉय हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, वैद्य लक्ष्मीकान्त आचार्य,  जयन्त व्यास,  अरुण व्यास आदि अपनी सेवाएं देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.