टीम चैंपियनशिप वुमन रैसलिंग में हरियाणा और टीम चैंपियनशिप ग्रीको रोमन मेंस रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड रहे विजेता

( 1600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 24 07:02

टीम चैंपियनशिप वुमन रैसलिंग में हरियाणा और टीम चैंपियनशिप ग्रीको रोमन मेंस रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड रहे विजेता

श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे की मेजबानी में रेलवे ने गणपति नगर किक्रेट ग्राउण्ड, जयपुर में आयोजित 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में रविवार को आयोजित विभिन्न भार प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं।
  टीम चैंपियनशिप वुमन रैसलिंग’ में हरियाणा, टीम चैंपियनशिप ग्रीको रोमन मेंस रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड विजेता रहे।
म्हिला-50 किलो भार वर्ग में
गोल्ड-निर्मला हरियाणा, सिल्वर-नीलम रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड तथा ब्रोंज-सोनिया चौधरी राजस्थान एवं अन्जु गोवा विजेता रही।
महिला-59 किलो भार वर्ग में
गोल्ड-अंशु हरियाणा, सिल्वर-सरिता रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड तथा ब्रोंज-दीप्ति दिल्ली एवं अंजलि चंडीगढ़ विजेता रही।
महिला-55 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-विनेश रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सिल्वर-ज्योति मध्य प्रदेश तथा ब्रोंज-स्वाति उत्तर प्रदेश  एवं तमन्ना हरियाणा विजेता रही।
महिला-72 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-ज्योति हरियाणा, सिल्वर-निक्की रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, तथा ब्रोंज-जसबीर कौर पंजाब एवं प्रियंका गुजरात विजेता रही।
महिला. 53 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-मानसी रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सिल्वर-सोनिका कुमारी हिमाचल प्रदेश तथा ब्रोंज-सविता हरियाणा एवं सीमा पंजाब विजेता रही।  
महिला-65 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-सोनाली महाराष्ट्र, सिल्वर-दीक्षा मलिक पांडिचेरी तथा ब्रोंज-भातेरी एवं प्रियंका विजेता रही।
महिला-76 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-रितिका स्टेट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, सिल्वर-सुनैना हरियाणा तथा ब्रोंज-मंजू गोवा एवं हर्षिता उत्तराखंड विजेता रही।
महिला-57 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-अंजू रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सिल्वर-तपस्या हरियाणा तथा ब्रोंज-शिल्पा पांडिचेरी एवं भानु उत्तर प्रदेश विजेता रही।
महिला-68 किलो भार वर्ग में
 गोल्ड-निशा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, सिल्वर-राधिका हरियाणा तथा ब्रोंज-प्रियंका एवं अनु गुजरात विजेता रही। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.