मेवाड़ कराटे लीग में छाये शहर के खिलाडी

( 1256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 24 14:01

मेवाड़ कराटे लीग में छाये शहर के खिलाडी

उदयपुर। गत 28 व 29 जनवरी को चित्तौड़ के पद्मिनी होटल में आयोजित मेवाड़ कराटे लीग के द्वितीय संस्करण में अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आरसीकेके मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  
एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक व संस्थापक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि इन प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के 200 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया, एकेडमी के  9 खिलाड़ियों ने उदयपुर टीम से खेलते हुए कुल 4 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीता। पदक जीतने वाले खिलाडियों में भव्या कुंवर, भव्या गुर्जर, आराध्य चौधरी व भव्य राज सिंह ने स्वर्ण, पार्थ प्रताप सिंह व निश्चय चौहान ने रजत और प्रियांशी कुंवर ने कांस्य पदक रहे।
इसी कड़ी में एकेडमी की सबसे नन्ही खिलाडी भव्या गुर्जर (6 वर्ष) के स्वर्ण जीत उदयपुर पहुँचने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.