रोजगार रथ से 2 ब्लॉक में किया रोजगार जागरूकता कार्यक्रम 

( 3488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 24 09:01

रोजगार रथ से 2 ब्लॉक में किया रोजगार जागरूकता कार्यक्रम 

केयर्न इंटरप्राइजेज सेंटर का रोजगार रथ को सुनील अवस्थी (एचआर मैनेजर) डॉ उमा बिहार, प्रहलाद सिंह, राहुल शर्मा, मदन लाल ( केंद्र अधीक्षक) ने हरी झंडी दिखाकर रथ को 3 दिन के लिए चौहटन व धोरीमना ब्लॉक के लिए रवाना किया गया जो गांव-गांव जाकर केयर्न एंटरप्राइज के उद्देश्य व सफलता को प्रसारित किया, ज्ञात रहे  विगत कई वर्षों से केयर्न एंटरप्राइज युवाओं के लिए रोजगार परक लघु अवधि के निशुल्क आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित कर रोजगार से जोड़ता आ रहा है। साथ ही इन ग्रामों में जरूरतमंद युवक युवतियों का आंशिक चयन और परामर्श देकर उन्हें प्रशिक्षण के लिए केयर्न एंटरप्राइज सेंटर आमंत्रित किया गया, रथ ने बाड़मेर के  जन समुदाय के लिए वेदांता केयर्न  की ओर से संचालित अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यों की सहराना की। यह रथ गांव-गांव ,सरकारी विद्यालय, राजीव गांधी सेवा केंद्र, गांव के सरपंच वार्ड पंच व ग्रामीण जनों तक पहुंचाने का प्रयास रहा। केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, बैच जल्द शुरू होने जा रहे हैं। रोजगार रथ किस्तुरा राम , कालू राम, गणेश कुमार द्वारा संचालित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.