तीन दिवसीय प्रदर्शनी “उन्नति-2024 राजस्थान की समृद्धि की ओर” प्रारम्भ

( 3486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 24 13:01

पहले दिन बच्चों व बड़ों ने प्रदर्शनी देख अपने ज्ञान में की वृद्धि

तीन दिवसीय प्रदर्शनी “उन्नति-2024 राजस्थान की समृद्धि की ओर” प्रारम्भ


उदयपुर। प्रयास संस्था द्वारा बी.एन.कॉलेज में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी उन्नति 2024 राजस्थान समृद्धि की ओर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
प्रदर्शनी संयोजक मीतू पॉल ने बताया कि जिला कलेक्टर पोसवाल ने प्रत्येक स्टॉल का दौरा कर प्रदर्शनकर्ताओं के साथ बातचीत की। कृषि विभाग के तहत पौध विविधता और किसानों, मृदा और भूमि सर्वेक्षण ऑफ इंडिया ने अपनी नीतियां और योजनाएं प्रदर्शित कीं, साथ ही मुख्य अतिथि को अपने ब्रोशर्स और पैम्फ्लेट्स भी प्रदान किए।




प्रदर्शनी में प्रमुख सरकारी विभाग जैसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), भारतीय मृदा और भूमि उपयोग सर्वेक्षण (एसएलयूएसआई), डेयर, भारत पर्यटन, ब्यूरो ऑफ भारतीय मानक (बीआईएस), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी)। , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), अमूल, राष्ट्रीय एटलस और थीमैटिक मैपिंग संगठन (एनएटीएमओ), भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई), कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीए) , भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारतीय नौवहन निगम, पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण, चेन्नई बंदरगाह, कामराजार बंदरगाह लिमिटेड (केपीएल), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार), राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान एनआईएएम, जल शक्ति मंत्रालय (केंद्रीय जल आयोग), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) भाग ले रहे है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र और सामान्य जनता सीधे सरकारी विभागों के साथ संवाद करनें और उनके कार्यप्रणाली, योजनाएं, और परियोजनाएं सीधे अवगत कराना है।
प्रथम दिन शहर के अनेक स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके बारें मंे जान कर अपने ज्ञान में वृद्धि की। छात्रों ने अमूल प्रदर्शनी में जा कर उसके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों अमूल आइसक्रीम, चॉकलेट, शेक्स, लस्सी, जूस, घी, आटा के बारें  में जानकारी प्राप्त की।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) - ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन पोल्ट्री ब्रीडिंग ने विभिन्न पोल्ट्री पशुओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रोस्टर्स प्रदर्शित किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.