समाजसेवी मुकेश माधवानी ने किया 24वीं बार रक्तदान

( 1282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 24 02:01

समाजसेवी मुकेश माधवानी ने किया 24वीं बार रक्तदान


उदयपुर। सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति, उदयपुर व झूलेलाल युवा एवं नारी संघ, हिरण मगरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुकेश माधवानी ने 24वीं बार रक्तदान किया। मुकेश माधवानी ने बताया कि रक्तदान न सिर्फ हमें स्वस्थ रखता है बल्कि तीन लोगों की जान बचा सकता है।
रक्तदान को जीवनदान की संज्ञा दी गई है। आज के समय में भी हमारे अस्पतालों में समय पर आवश्यक रक्त नहीं प्राप्त होने पर कई लोग जान गवां देते हैं। ऐसे में इस दौर में कई संस्थाएं और समाजसेवी ऐसे हैं जो रक्तदान करने में रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं।  
पुरुष साल में तीन बार कर सकता रक्तदान-मुकेश माधवानी ने कहा कि पुरुष- हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। महिलाएं- हर 4 महीने में अपना ब्लड डोनेट कर सकती हैं। मुकेश माधवानी ने बताया कि दब्लड डोनर के शरीर से एक बार में 300 से 400 मिली. ब्लड लिया जा सकता है। ये शरीर में उपलब्ध ब्लड का करीब 15वां भाग होता है।
ब्लड डोनेट करने से होते हैं कई फायदे-आमजन में ऐसी भ्रांतियां हैं कि रक्तदान के बाद शरीर में नया खून बहुत दूर से बनता है या फिर हम बीमार हो जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। ब्लड डोनेट करने से हमें कई फायदें होते हैं। इससे शरीर तमाम बीमारियों से बचा रहता है और दिमाग एक्टिव होता है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, दिल की सेहत यानी हार्ट में भी सुधार होता है। वेट कंट्रोल में रहता है और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है और इमोशनल हेल्थ में भी ये सुधार करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.