थायराईड व मोटापे पर आयोजित होगा विशाल केम्प,2500 लोगों को मिलेगा लाभ

( 1426 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 24 02:01

थायराईड व मोटापे पर आयोजित होगा विशाल केम्प,2500 लोगों को मिलेगा लाभ


क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने रोटरी मोक्षरथ के लिये दिये 1 लाख रूपयें
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने थायराईड व मोटापे पर एक विशाल शिविर आयोजित करने की घोषणा की। क्लब अध्यक्ष की अध्यक्षता में शहर के लगभग 2500 लोगों को निःशुल्क ईलाज किया जायेगा।
गिरीश मेहता  द्वारा जनहित में निःशुल्क सेवा के लिए रोटरी मोक्ष ट्रस्ट को अपनी ओर से 1 लाख रूपयें का सहयोग दिया तथा चौक पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी को प्रदान किया। इस अवसर पर नए सदस्येां को  पीडीजी निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलायी। कार्यक्रम में क्लब की प्रथम महिला डॉक्टर प्रिया मेहता, पीडीजी निर्मल सिंघवी, डॉ प्रदीप कुमावत, यू एस चौहान, महेंद्र टाया, सुशील बांठिया, नक्षत्र तलेसरा, पीडीजी रमेश चौधरी, पदम दुगड़,भरत सरूपरिया, कमल कर्णावट,हेमंत मेहता डॉ.डी.सी. शर्मा,मनोज गांधी, आर्किटेक् योगेश अरोड़ा, अजय अग्रवाल, मनीष दोशी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.