राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरमन पंडित ने जीता कांस्य पदक

( 2597 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 24 05:01

राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरमन पंडित ने जीता कांस्य पदक

उदयपुर के सीपीएस स्कूल कक्षा ९ के छात्रा हरमन पंडित की कप्तानी में राजस्थान की  स्कूली बैडमिंटन टीम (१४ आयु वर्ग ) राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनी। इसी प्रतियोगिता में हरमन ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
एस.जी.एफ.आई. के तत्वाधान में दिल्ली में आयोजित स्कूली बैडमिंटन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई राज्यों के साथ खडे मुकाबले में हरमन की कप्तानी में राजस्थान ने शानदार जीत हासिल की साथ ही हरमन ने अन्य खिलाडयों को कडा मुकाबला देते हुए एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
सी.पी.एस. व रॉकवुड्स की चेयरपर्सन -श्रीमती अलका शर्मा,  निदेशक प्रशासन-श्री अनिल शर्मा, निदेशक-श्री दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक - श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक- श्री सुनील बाबेल, प्राचार्या - श्रीमती पूनम राठौड व प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने हरमन के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.