पाक के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित

( 1923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 24 08:01

पाक के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को एक चुनाव न्यायाधिकरण ने आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गईं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, एक अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण ने शनिवार को कुरैशी के नामांकन पत्र को अस्वीकार किए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया। हालांकि, अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण ने 67 वर्षीय कुरैशी को सिंध के उमरकोट शहर में एनए-214 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी जबकि दो नेशनल असेंबली और पंजाब प्रांत में मुल्तान की इतनी ही विधानसभा सीटों के लिए पूर्व विदेश मंत्री के नामांकन पत्रों को खारिज करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ दायर उनकी अपील को खारिज कर दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.