02 जोड़ी उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन

( 3195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 24 06:01

02 जोड़ी उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 812 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-अजमेर-मुम्बई सेट्रल (02 ट्रिप) एवं वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. मुम्बई सेट्रल-अजमेर-मुम्बई सेट्रल (02 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09019, मुम्बई सेट्रल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.01.24 व 15.01.24 को मुम्बई सेट्रल से 21.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09020, अजमेर-मुम्बई सेट्रल उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.01.24 व 16.01.24 को अजमेर से 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.35 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं  02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

2. वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09013, वलसाड-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.01.24 को वलसाड से 22.15 बजे रवाना होकर दिनांक 15.01.24 को 14.25 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09014, अजमेर-वलसाड उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.01.24 को अजमेर से 18.20 बजे रवाना होकर दिनांक 16.01.24 को 08.35 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.