नेत्र रोग पीड़ितों की निःशुल्क जांच एवं उपचार, सैकड़ो लोगों को मिला लाभ

( 1424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Dec, 23 05:12

नेत्र रोग पीड़ितों की निःशुल्क जांच एवं उपचार, सैकड़ो लोगों को मिला लाभ

भीलवाड़ा। पीड़ित मानवता की सेवा की भावना से लगाए गए शिविर के शुरू होने से पहले ही कई लोग नेत्र संबंधी जांच के लिए पहुंच चुके थे। शिविर शुरू हुआ तो जांच कराने आए प्रत्येक व्यक्ति का पंजीयन कर जांच करने के साथ परामर्श दिया गया। चिकित्सकों ने रोगी की पीड़ा सुनने के बाद जरूरत के अनुसार उपचार प्रदान किया तो आते समय चिन्तीत नजर आने वाले चेहरों पर बाहर जाते समय मुस्कारहट दिखी। ये नजारा गुरूवार को सवाईपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्रीभूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा एवं जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी द्वारा लॉयन्स क्लब वेलफेयर ट्रस्ट भीलवाड़ा के साथ मिलकर लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा (सिटी) एवं श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की राजस्थान महिला शाखा के संयुक्त सहयोग से आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यरोपण शिविर में दिखा। ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती नीता बाबेल ने बताया कि सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में 175 जनों की नेत्र सम्बन्धी जांच कर परामर्श दिया गया। इनमें से 55 जनों का ऑपरेशन शुक्रवार सुबह भीलवाड़ा के सुभाषनगर स्थित लॉयन्स आई हॉस्पिटल फेको सर्जन, नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञों एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा। भर्ती किए जाने वाले रोगियों के लिए भोजन, चश्में, दवाईयां, लैंस, बिस्तर व रोगियों को भीलवाड़ा लाने व ले जाने की व्यवस्था संस्थाओं द्वारा निःशुल्क की गई है। सवाईपुर में आयोजित शिविर का लाभ पाने वाले केवल सवाईपुर के निवासी ही नहीं बल्कि आसपास के दर्जनों छोटे-बड़े गांवों के निवासी भी थे। शिविर में आने वाले रोगियों को कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए सभी संस्थाओं द्वारा समन्वित भाव से कार्य कर आयोजन को सफल बनाया गया। लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के अध्यक्ष कमलेश शाह ने बताया कि शिविर की व्यवस्था सुचारू रखने में आयोजक श्रीभूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के अध्यक्ष ललितकुमार बाबेल, मंत्री महावीरकुमार बाबेल, विकास बाबेल, संगीता बाबेल, लक्ष्मण बाबेल, राजेश टोडरवाल, लॉयन्स नेत्र हॉस्पिटल प्रभारी राकेश पगारिया, ट्रस्ट के शिविर प्रभारी नाथुलाल छाजेड़, शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, मंत्री राजेन्द्र सुराना,लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के कमल मोदी, बलवंत लड्ढ़ा, रामरतन जागेटिया, राजेश बाहेती, 
सवाईपुर के सरपंच महावीर सुवालका,श्यामसुंदर श्रोत्रिय आदि ने सहयोग प्रदान किया। चिकित्सालय के नर्सिंग स्टॉफ रूबी, नीलोफर आदि ने भी नेत्र रोगियों की सुचारू जांच में सराहनीय सेवाएं प्रदान की।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.