डॉ० वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर रिसर्च

( 2393 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 23 00:12

 डॉ० वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर रिसर्च

 इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी एसोसिएशन द्वारा पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित 11वीं इंटरनेशनल साइंस काँग्रेस- 2023 में अपने पैंतीस वर्षों के उत्कृष्ट शोध कार्य हेतु सोसाइटी फॉर माइक्रोवाइटा रिसर्च एंड इंटीग्रेटेड मेडिसिन, उदयपुर के अध्यक्ष तथा पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, भीलों का बेदला में कार्यरत प्रोफेसर एमेरिटस डॉ० एस० के० वर्मा को "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-फॉर रिसर्च" से सम्मानित किया गया, जिसके तहत प्रशस्ति पत्र एवं पाँच हजार राशि का चेक प्रदान किया गया। डॉ. वर्मा के १२५ से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं जो ३२०० से भी अधिक बार उद्धृत हैं. इस अवसर पर उन्होंने बतौर मुख्य वक्ता 'वैश्विक महामारी हृदय रोग के सर्वांगीण उपचार' विषय पर सारगर्भित व्याख्यान से सेमिनार को सम्बोधित किया। उन्होंने योगिक चिकित्सा, आधुनिक एलोपैथिक चिकित्सा, जैव-मनोविज्ञान, हर्बल मेडिसिन तथा माइक्रोवाइटा विज्ञान के परिप्रेक्ष्य में हृदय रोग की रोकथाम और उपचार को समन्वित रूप में सरल भाषा में समझाया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.