रोटरी एलीट के परी एण्ड ई-ओटो अभियान की लॉन्चिंग इसी माह

( 2761 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 23 07:12

ई-ओटो चलाने वाली महिलाओं को दिया मोटिवेशन’

 रोटरी एलीट के परी एण्ड ई-ओटो अभियान की लॉन्चिंग इसी माह

उदयपुर। रोटरी एलीट द्वारा अपने परी प्रोजेक्ट के अंतर्गत ई-ओटो प्राप्त कर उन्हे चलाकर अपने परिवार का पालन- पोषण करने वाली महिला ऑटो चालकों के लिए एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान कोटा से आयी महिला ऑटो चालकों ने प्रस्तावित चालक महिलाओं से अपने अनुभव साझा किया और उन्हें इस कार्य में सफल होने के गुर सिखाए। सत्र का आयोजन प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन सहयोगी आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी के सहयोग से किया गया।
क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी एलीट द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट परी एण्ड पिंक ओटो-रोटरी एलिट इंनिशियेटिव की लॉन्चिंग इसी होने जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच महिलाओं का चयन किया गया है, जिन्हें क्लब द्वारा भामाशाहों के सहयोग से उच्च क्वालिटी के ब्रांडेड ई ऑटो प्रदान दिए जायेंगे। इन महिला ऑटो चालकों को आरटीओ द्वारा प्रशिक्षित करके लाइसेंस प्रदान किए गए हैं। ये महिला चालक ऑटो संचालित कर अपना एवम अपने परिवार की जीविका चला सकेंगी।
इसी क्रम में आज एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया, जिसे कोटा में पूर्व में ऐसे ऑटो चला रहीं महिला चालकों ने संबोधित किया। उन्होंने नए से यह कार्य शुरू करने वाली सभी महिला चालकों को इससे कमाने के टिप्स दिए और साथ इस इस काम में आने वाली परेशानियों को दूर करने के गुर भी सिखाए।
सत्र में कोटा एवम उदयपुर एकता ऑटो यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने रोटरी एलीट की इस पहल को सराहा और अपनी ओर से इन महिला चालकों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में महिला चालकों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक क्लब सदस्य एवम सदस्यायें भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, जिला प्रशासन एवं आरटीओ विभाग का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.