वनशाला शिविर  में भारत दर्शन  का आयोजन  श्रेष्ठ : प्रो. मिश्रा 

( 2921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 23 05:12

वनशाला शिविर  में भारत दर्शन  का आयोजन  श्रेष्ठ : प्रो. मिश्रा 


शिक्षा संकाय ,मोहनलाल सुखाडड़िया विश्वविद्यालय के द्वितीय दिवस प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वनशाला शिविर के द्वितीय दिवस प्रातः 6:00 बजे  जागरण के बाद   योग, ध्यान और प्रार्थना के बाद सृजन का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा रचनात्मक कार्यों को आकर्षित रूप में प्रस्तुत किया गया ।

तत्पश्चात रात्रि कालीन कार्यक्रम में भारत दर्शन की प्रस्तुति के समय प्रो .सुनीता मिश्रा, कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं  प्रो. मीरा माथुर अध्यक्ष एवं निदेशक  प्रबंध  अध्ययन संकाय प्रमुख के सानिध्य में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति के पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने  हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक आदि राज्यों की संस्कृति की प्रस्तुति नृत्य के द्वारा दी ।प्रो. मिश्रा द्वारा  विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास  सहभागिता,  सकारात्मकता आदि के विकास हेतु शिविर की आवश्यकता बताई।

प्रो .माथुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ अल्पना सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं अतिथियों को  स्मृति चिन्ह भेंट किया ।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सपना मावतवाल एवं धन्यवाद वनशाला शिविर प्रभारी डॉ. कुमुद पुरोहित द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अगले दिवस सर्वे के साथ-साथ कारवा एवं रंगमंच का आयोजन किया गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.