सिरोही में वनशाला शिविर का आगाज 

( 2561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 23 09:12

सिरोही में वनशाला शिविर का आगाज 


शिक्षा संकाय ,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय B.Ed प्रथम वर्ष एवं एकीकृत द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियो का वनशाला शिविर (Open  air) का आयोजन दिनांक 8 दिसंबर 2023 विजय पताका सिरोही में उद्घाटन समारोह के साथ किया गया। प्रातः 9:00 बजे शिक्षा विभाग से बस द्वारा प्रशिक्षणार्थियों ने प्रस्थान किया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामदेव अपर सत्र न्यायाधीश , राहुल सिंह चारण प्राध्यापक b.ed कॉलेज  एवं डॉ. अल्पना सिंह विभाग प्रमुख शिक्षा संकाय थे। स्वागत उद्बोधन में डॉ. अल्पना सिंह ने पाठ्यक्रम और विभाग में संचालित गतिविधियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करी । वनशाला की  रूपरेखा वनशाला शिविर प्रभारी डाॅ. कुमुद पुरोहित द्वारा बताई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामदेव जी ने उद्बोधन में कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित किया गया और हमारे देश के सफल संचालन हेतु संविधान बनाया गया और विधि के शासन की व्यवस्था की ।हमारा संविधान देश की सर्वोच्च विधि है। प्रस्तावना ,मूल कर्तव्य के साथ-साथ नीति निर्देशक तत्वों का ज्ञान होना भी आवश्यक है ।साथ ही आपने विभिन्न  कानूनी धाराओं  के बारे में बताया।समारोह  में प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न  प्रस्तुतियां  दी। धन्यवाद  डाॅ.सपना मावतवाल ने दिया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.