भारतीय लोक कला मण्डल में दो दिवसीय लोक नाट्य समारोह आज से 

( 2366 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 23 11:12

भारतीय लोक कला मण्डल में दो दिवसीय लोक नाट्य समारोह आज से 

उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल के संस्था संस्थापक स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर की स्मृति में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक 08 दिसम्बर 2023 से दो दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन एवं कल दिनांक 09 दिसम्बर 2023 से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया दो दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा जिसमें पहले दिन  आज दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को ‘‘ राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नाट्य कलाकार बंशी लाल खिलाड़ी द्वारा कुचामणी ख्याल शैली में नाटक अमर सिंह राठौड़ का मंचन होगा तो कल दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को गौसुन्डा, चित्तोड़ के कलाकारों द्वारा तुर्रा कलंगी नाट्य शैली में ‘‘रानी फुलवंती’’ का मचंन होगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को  राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नाट्य कलाकार श्री बंशी लाल खिलाड़ी को पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति लाईफ टाइम अचीवमेन्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. हुसैन ने बताया कि संस्थापक स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर की स्मृति के  क्रम में ही दिनांक 09 दिसम्बर 2023 से भारतीय लोक कला मण्डल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘लोक नाट्य एवं उनकी रंगभाषा’’ का आयोजन राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। जिसमें राजस्थान एवं महाराष्ट्र के विद्वान् संगोष्ठी में पत्र वाचन करेंगे।

उन्होंने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा आज से आयोजित किये जा रहे लोक नाट्य समारोह में लोक नाट्यों की प्रस्तुति संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर सायं 07 बजे से होगी । इसके साथ ही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र दिनांक 9 दिसम्बर 2023 को दोपहर  04 बजे से होगा उसके पश्चा्त प्रथम सत्र आयोजित होगा। संगोष्ठी का दूसरा एवं समापन सत्र दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।

 अंत में उन्होंने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, में आयोजित हो रहे लोक नाट्य समारोह एवं संगोष्ठी में शहर के कला प्रेमी, साहित्यकार, रंगकर्मी एवं आमजन सादर आमंत्रित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.