संधू ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की समिति के अध्यक्ष के साथ अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की

( 4604 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 23 05:12

संधू ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की समिति के अध्यक्ष के साथ अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की

वाशिंगटन । अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइक रोजर्स से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। संधू और रोजर्स के बीच बृहस्पतिवार की मुलाकात से पहले पिछले महीने नईं दिल्ली में टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता हुईं थी। इस वर्ष भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग में विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति देखी गईं है। संधू ने अमेरिका के संसद परिसर यूएस कैपिटल में रोजर्स के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, प्रतिनिधि सभा में सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष माइक रोजर्स से पुन: मुलाकात करके अच्छा लगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.