भारत ने जीती श्रृंखला, आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया

( 5206 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 23 05:12

भारत ने जीती श्रृंखला, आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया

रायपुर । भारत ने अपने स्पिनरों की मदद से शुक्रवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  मैच में हाल में वनडे वि चैम्पियन बनी आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस तरह सूर्यंकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली श्रृंखला में जीत हासिल की।
पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोईं (17 रन देकर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी।
भारत ने यशस्वी जायसवाल (37 रन) और रूतुराज गायकवाड़ (32 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने तेज शुरूआत करायी, जिन्होंने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 31 रन बनाये। पर पावरप्ले में आस्ट्रेलिया ने 52 रन तक हेड और जोश फिलिप (08) के रूप में दो विकेट गंवा दिये। रवि बिश्नोईं ने फिलिप का जबकि अक्षर पटेल ने हेड का विकेट झटका।
बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर आरोन हार्डी (08) और बेन मैकडरमोट (19) को आउट कर आस्ट्रेलिया को करारे झटके दिये। टीम ने 87 रन पर चार विकेट गंवा दिये। दीपक चाहर ने टिम डेविड (19 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (22 रन) के विकेट झटककर उनकी बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों पर विराम लगा दिया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.