2,000 रपए के कुल 9,760 करोड़ के नोट अब भी मौजूद : आरबीआईं

( 3003 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 23 05:12

 2,000 रपए के कुल 9,760 करोड़ के नोट अब भी मौजूद : आरबीआईं

मुंबईं । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआईं) ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के करीब 97.26 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं, जबकि ऐसे 9,760 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास मौजूद हैं।
आरबीआईं ने 19 मईं को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 19 मईं 2023 को कारोबार की समाप्ति पर चलन में रहे 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। 30 नवंबर 2023 को यह घटकर 9,760 करोड़ रुपये रह गया। आरबीआईं के मुताबिक, इस तरह 19 मईं, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपये के कुल नोट में से 97.26 प्रतिशत से अधिक अब वापस आ चुके हैं। बयान में कहा गया, 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। लोग देश भर में आरबीआईं के 19 कार्यांलयों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा करा सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं। लोग अपने 2,000 रुपये के नोट सीधे अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें बीमाकृत डाक के जरिए रिजर्व बैंक के निर्दिष्ट क्षेत्रीय कार्यांलयों में भेज सकते हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.