श्रीगंगानगर । विधानसभा आम चुनाव 2023 में श्रीगंगानगर जिले के मतदाताओं एवं आमजन को चुनाव संबंधी जानकारियां/चुनाव रूझान पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन श्रीगंगानगर एवं एनआईसी श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में नवाचार के तहत Election Buddy App and Web Portal लॉच किया गया है। Election Buddy App को Google Play Store and ganganagar.raj.nic.in बेवसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि आमजन उक्त ऐप एवं पोर्टल के माध्यम से जिले के विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव रूझान प्राप्त कर सकते हैं। एनआईसी श्रीगंगानगर के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत सिंह ने बताया कि Election Buddy App and Web Portal पर विधानसभावार प्रत्येक राउण्ड पूर्ण होने पर प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या प्रदर्शित की जायेगी एवं परिणाम में अग्रणी और अनुगामी प्रत्याशियों को प्राप्त मतों का अन्तर भी प्रदर्शित किया जायेगा