मतगणना के समय मोबाईल फोन साथ रखना वर्जित

( 2518 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 23 03:12

मतगणना के समय मोबाईल फोन साथ रखना वर्जित

जैसलमेर । विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण के लिये रविवार, 03 दिसम्बर को एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होने वाली मतगणना के समय निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतगणना स्थल में कोई भी व्यक्ति , चुनाव एजेन्ट ,अभ्यर्थियों के साथ ही मतगणना कार्य के लिये नियुक्त सभी अधिकारीगण व कर्मचारी भी अपने साथ मोबाईल फोन नहीं रख सकेगें।

        जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। आदेष के अनुसार मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिये अधिग्रहित किये गये निर्धारित परिधि में पेरामिल्ट्री फोर्स द्वारा प्रवेष के समय प्रत्येेक व्यक्ति की जांच की जाएगी तथा किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा।

        उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों को सिर्फ मीडिया कक्ष के भीत्तर ही मोबाईल इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। इन निर्देषों की अवहेलना करता हुआ कोई व्यक्ति पाया गया तो उसके उपकरण को भी जब्त कर दिया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.