महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी उदयपुर ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

( 3459 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 23 15:12

महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी उदयपुर ने मनाया दीपावली मिलन समारोह


उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी उदयपुर ने ऐश्वर्या रिसोर्ट में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमे 80 सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष वीर करूण चंडालिया ने की। विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 4 वीर गौतम राठौर थे एवं सचिव वीर नरेंद्र  लोढ़ा, कोषाध्यक्ष वीर पवन बोहरा , निदेशक वीरा नमिता बम्ब की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन वीर गगन तलेसरा ने किया। सभी सदस्यों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, पारम्परिक वेष भूषा ,लक्ष्मी पूजन ,भजन ,नृत्य,दीपावली गीत व् हॉउजी गेम रखे गये।  बेस्ट ड्रेस ट्रेडिशनल युगल में वीरा अर्चना राठौर व वीर गौतम राठौर प्रथम, वीरा अरुणा व वीर करन कटारिया द्वितीय एवं वीरा प्रियंका व् वीर गगन तलेसरा तृतीय रहे। हॉउजी गेम में वीरा नमिता बम्ब एवं वीर प्रकाश तलेसरा, रंगोली प्रतियोगिता में वीरा बिंदु कोठारी प्रथम स्थान पर रही। वीरा विजयलक्ष्मी नैनावटी द्वारा लिखित पुस्तक मधुर मुस्कान का वितरण भी किया गया। धन्यवाद्  क्लब सचिव वीर नरेंद्र  लोढ़ा द्वारा दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.