हैदराबाद में हुई नेशनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता में उदयपुर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

( 4679 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 23 15:12

हैदराबाद में हुई नेशनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता में उदयपुर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

उदयपुर। सिप अबेकस की ओर से नेशनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता क्लासिक कन्वेंशन हॉल हैदराबाद में आयोजित हुई। तेलंगाना स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के सचिव श्री डी आर गर्ग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।इस प्रतियोगिता में भारत के अलग अलग राज्यों से 4700 बच्चों ने भाग लिया।
सिप एकेडमी उदयपुर की डायरेक्टर डॉ राधिका सेठिया ने बताया की 11 मिनट में 300 सवालों को हल करके बच्चों ने अपनी हाई स्पीड अर्थमेटिक स्किल्स व एकाग्रता का परिचय दिया । इस प्रतियोगिता में उदयपुर के कुल 13 बच्चों ने अलग अलग लेवल पर अवार्ड जीते।
गर्वित कंठालिया को फर्स्ट रनर अप, चार्वी पांचाल एवं अक्ष जैन को सेकंड रनरअप एवं कनव लोढ़ा को थर्ड रनरअप का अवार्ड मिला । जोयी सेठिया, दीवित गलूण्डिया, हातिम तुर्रा , रेणु वर्मा, निखिल भोजवानी , साइमा लोहावाला , आरोंन वारसी, जय भट्ट, आध्या माहेश्वरी को परफॉरमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.