विश्व कप फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे रोहित और विराट

( 4940 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 23 08:12

विश्व कप फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे रोहित और विराट

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हाल में वनड़े विश्व कप के अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए थे। आस्ट्रेलिया ने १९ नवम्बर को खेले गए फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर अपना छठा वनड़े विश्व कप खिताब जीता था। ॥ भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ड्रेसिंग रूम में गए थे और उन्होंने रोहित और कोहली का हौसला बढø़ाने की कोशिश की थी। लेकिन अश्विन ने कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल दिल तोड़़ने वाला था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ बातचीत करते हुए कहा‚ ‘हां‚ हम दर्द महसूस कर रहे थे। रोहित और विराट की आंखों में आंसू थे और यह देखकर बहुत बुरा लग रहा था। कुछ भी हो ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह टीम बेहद अनुभवी थी और हर कोई जानता है था कि क्या करना है।'॥ भारत भले ही विश्व कप नहीं जीत पाया लेकिन कोहली और रोहित ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.