धोलेरा एसआईआर रियल एस्टेट प्लॉट की नीलामी की सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है

( 3654 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 23 07:12

धोलेरा एसआईआर रियल एस्टेट प्लॉट की नीलामी की सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है

धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (डीआईंसीडीएल) ने धोलेरा एसआईंआर में रियल एस्टेट प्लॉट के लिए पहली बार झमीन की नीलामी पूरी करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हांसिल की। प्रतिस्पधा बोली मै. गेप एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड और बीएमएस प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और सन रियल्टी पार्टनरशीप के संयुत्त साहस ने जीती है। डीआईंसीडीएल भारत का पहला प्लैटिनम-रेटेड ग्रीनफील्ड औदृाोगिक स्मार्ट सिटी है, जिसके पास दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे बड़ा लैन्ड पार्सल है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.