राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मावली, भींडर व वल्लभनगर हुई बैठक

( 3591 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 23 05:12

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मावली, भींडर व वल्लभनगर हुई बैठक

उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशन में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जन जागरूकता हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैलिया भी निकाली जा रही है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन मावली, भींडर व वल्लभनगर के अधिवक्तागण के साथ आयोजित बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर वल्लभनगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार टांक, भीण्डर के न्यायिक मजिस्ट्रेट जफर अहमद कुरेशी व मावली की न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी शर्मा द्वारा भी अधिवक्तागण से चर्चा करते हुए डोर स्टेप काउंसलिंग की गई।
समिधा बाल गृह मावली का औचक निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशो के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने मावली में भगवान समिधा बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। एडीजे ने विधि से सरंक्षण व आवश्यकता वाले बालकों के लिए संचालित अनुदानित बालगृह में बच्चों हेतु शिक्षा, आवास, मूलभूत आवश्यकताओं, फर्स्ट एड किट, शौचालय, स्नानागर व्यवस्था, सुबह के नाश्ते, लंच, डिनर, निःशुल्क विधिक सहायता, पढ़ाई, मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपकारागृह मावली व कानोड़ का भी निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.