हमास-इजराइल ने युद्धविराम के पांचवें दिन रिहा किए बंधक व कैदी

( 3844 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 23 11:11

हमास-इजराइल ने युद्धविराम के पांचवें दिन रिहा किए बंधक व कैदी

फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम के पांचवें दिन मंगलवार को हमास ने 12 बंधकों को रिहा कर दिया वहीं इजराइल ने उसकी जेलों में अब तक बंद रहे 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
इजराइल ने कहा कि हमास द्वारा रिहा किए गए उसके 10 नागरिक और थाईंलैंड के दो नागरिक इजराइल लौट आए। इसके बाद इजराइल ने फलस्तीन के कैदियों को रिहा कर दिया। बुधवार रात दोनों ओर से अंतिम चरण में बंधकों और कैदियों के रिहा किए जाने के बाद युद्धविराम की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।
एक राजनयिक ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईंए के निदेशक विलियम बर्न्स और डेविड बार्निया युद्धविराम का वक्त बढ़ाने और अधिक बंधकों की रिहाईं पर चर्चा करने के लिए कतर में हैं। इस युद्धविराम में कतर ने अहम मध्यस्थ की भूमिका निभाईं है। एक अमेरिकी अधिकारी ने भी बर्न्स के कतर में होने की पुष्टि। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की इस सप्ताह इस क्षेत्र की यात्रा करने की संभावना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.