भारतीय महिला ए टीम ने पहले टी20 में इंग्लैंड पर तीन रन की रोमांचक जीत दर्ज की

( 3249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 23 11:11

भारतीय महिला ए टीम ने पहले टी20 में इंग्लैंड पर तीन रन की रोमांचक जीत दर्ज की

मुंबईं । भारत की महिला ए टीम ने बुधवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड महिला ए टीम पर तीन रन की रोमांचक जीत हासिल की। वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम उप कप्तान होली आर्मिटेज (52 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज सेरेन स्माले (31 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी की बदौलत पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थी लेकिन भारत ने वापसी करते हुए उसे लगातार झटके देकर करीबी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 131 रन बनाये।
काश्व गौतम (23 रन देकर दो विकेट) ने 18वें ओवर में स्माले और इस्सी वोंग (02) को आउट कर भारत के लिए वापसी का दरवाजा खोल दिया। इससे अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 13 रन की दरकार थी जिसमें श्रेयंका पाटिल (26 रन देकर दो विकेट) ने पहली ही गेंद पर पांच अतिरिक्त (वाइड) रन दे दिये लेकिन फिर भी भारत तीन रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.