इनरव्हील दिवास द्वारा हंसराज चिल्ड्रन होम देवाली में सेल्फ डिफेंस पर सेमिनार’

( 3023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 23 13:11

इनरव्हील दिवास द्वारा हंसराज चिल्ड्रन होम देवाली में सेल्फ डिफेंस पर सेमिनार’

उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास द्वारां राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित हंसराज चिल्ड्रन होम देवाली में बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
इनरव्हील क्लब उदयपुर दिवास की अध्यक्षा श्रीमती नयना जैन ने बताया कि हंसराज चिल्ड्रन होम में आश्रित बालिकाओं के लिए क्लब द्वारा सेल्फ डिफेंस,मिक्स मार्शल आर्ट्स पर सेमिनार का आयोजन करवाया गया। जिसमे मार्काेस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के रेंशी मांगीलाल सालवी व सेंसेई रूक्मणी लोहार द्वारा बालिकाओं को अनैतिक अक्षम विपरीत परिस्थितियों में हम हमारा बचाव कैसे करें, हम परिस्थियो को देख कर उनका जवाब कैसे दे, साधारण से तरीको से और साधारण काम आने वाली चीजों से हम हमारा बचाव कैसे कर सकते है, इसके बारें में जानकारी दी गई।
सेमिनार में लगभग सौ बालिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर ग्रैपलिंग रैसलिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ नेपाल में इंटरनेशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स में कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ कई पदक जीतने वाली बालिका अंजना को सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.