बच्चों की प्रारंभ से ही स्वावलंबी एवं अनुशासित बनावे’

( 1983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 23 07:11

बच्चों की प्रारंभ से ही स्वावलंबी एवं अनुशासित बनावे’

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर व आईएपी उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में अशोका ग्रीन में चिकित्सकीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. वर्णित श्ंाकर थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चो ंको प्रारम्भ से ही स्वावलम्बी एंव अनुशासित बनाना चाहिये। डॉ. शंकर ने टिप्स फॉर इफेक्टिव पैरेंटिंग पर स्लाइड शो द्वारा सरल भाषा में आई डी, ईगो व सुपर ईगो में अपनी वार्ता को विभाजित करते हुए उदाहरण सहित नन्हें-मुन्नें की उत्तम परवरिश के बारे में विस्तृत जानकारी दी। माता पिताओं ने अपनी जिज्ञासाएँ व्यक्त की। जिनका आई कॉन जयपुर के डॉ वर्णित शंकर ने सफलता पूर्वक समाधान किया। संगोष्ठी में उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम चेयरमैन डॉ देवेंद्र सरीन ने इस विषय पर रोचक क्विज आयोजित की। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ स्वीटी छाबड़ा , समन्वयक मधु सरीन , सह सचिव डॉ सीमा चम्पावत व निर्णायक डॉ पूजा शंकर एवं प्रीति सोगनी द्वारा विज़ेताओं को पुरस्कृत किया गया।
डॉ पुष्पा कोठारी ने इनरव्हील प्रार्थना प्रस्तुत की। प्रारम्भ में डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने सभी का स्वागत किया। मधु सरीन ने कार्यक्रम की रूपरेखा व आयोजन के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। संचालन निराली जैन ने व धन्यवाद की रस्म डॉ सीमा चम्पावत ने अदा की। कार्यक्रम में टॉयलैंड हेरिटेज , सैंट ज़ेवियर , सिटी प्राइड , सेंट्रल पब्लिक , द यूनिवर्सल , स्टेप बाय स्टेप स्कूल व प्रयास संस्था ने भागीदारी निभाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.