डॉ. स्वीटी छाबड़ा बनी डिस्ट्रिक्ट ब्यूटी एण्ड एरेामो थैरेपी कमेटी की चेयरमैन
( 2818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 23 06:11
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की वर्ष 2024-25 की प्रान्तपाल राखी गुप्ता ने रोटरी क्लब मींरा की पूर्वाध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा को ब्यूटी एण्ड एरोमा थैरेपी की डिस्ट्रिक्ट कमेटी की चेयरमैन मनोनीत किया। क्लब अध्यक्ष संगीता मंूदड़ा ने उक्त जानकारी दी।