सूरतगढ़ ।कांग्रेस के समस्त दिग्गज आज तक जो निष्क्रिय थे वो समस्त कांग्रेसजन डूंगरराम गेदर को टिकट मिलने के बाद सक्रिय हो गए हैं तथा डूंगर राम गेदर के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। शुक्रवार को पूर्व सांसद सरदार घुबाया जी के सुपुत्र श्री देवेंद्र सिंह पूर्व विधायक (पंजाब) ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की धार को तेज करने के लिए अपने प्रभावित क्षेत्र किकरवाली जोहड़ी, मानेवाला सादेकी 3 FDM 3 SHPD, निरवाना 32 MOD इत्यादि गाँवों में जनसंपर्क किया उनके साथ कांग्रेस नेता
श्री दविंद्र सिंह जी घुबाया पूर्व विधायक फाजिल्का (पंजाब) का सूरतगढ़ विधानसभा के विभिन्न गांवो में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जन सभाओं को सम्बोधित किया। प्रदेश सचिव गगन विडिगं, पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक,प्रेमचंद कुलरिया चेयरमैन मैन मार्केट कमेटी, फाजिल्का,चौधरी जे.पी गिला, सुनील सिहाग, इंद्राज कालवा व मांगीलाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित जनसंपर्क किया वही डूंगरराम गेदर जनसंपर्क के दौरान गेदर नी ग्रामीणों आम जन से संवाद करते हुए कहा कि मेरा संपूर्ण जीवन सूरतगढ़ सहित प्रदेश की जनता को समर्पित हैं। सूरतगढ़ की जनता का प्यार स्नेह मोहब्बत से ही राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व ने कांग्रेस प्रत्याशी बनाकर सूरतगढ़ की जनता का सम्मान किया है हम सब मिलकर सूरतगढ़ को जिला घोषित करवाएंगे राजियासर में राजकीय महाविद्यालय सहित शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य के प्राथमिकता से काम करेंगे। सूरतगढ़ के साथ विशाल कारवां गांव पीपासर, राजियासर मोकलसर, खारिया, डीडवाना सिंगरासर, गोपाल सिंह नगर 92RD, भवानीनगर, देवनगर, प्रेम नगर, चक अमरपुरा चक गोदाराण, राजियासर स्टेशन, हींदौर आदि गाँवों में तूफानी जन सभाएँ कि तथा शाम 8:00 बजे बाद यादव धर्मशाला सूरतगढ़ में सतपाल बिश्नोई, भंवरलाल स्वामी, जे.पी गहलोत, और श्योपत भोभरिया तथा महावीर टाक आदि ने कांग्रेस प्रत्यासी डूंगरराम के साथ नुककड़ सभा में भाग लिया जिसमें रियासत अली, अलीबखश, मामराज नायक, आदि थे। और कांग्रेस नेता महावीर चिनिया के नेतृत्व में मुस्लिम समाज मोहल्ले में नुककड़ सभा की तथा किशनपुरा आबादी में उदरामनाथ चौराहै पर प्रत्याशी डूंगरराम के समर्थन में नुककड़ सभा हुई।
शहर में आज दिन भर चुनाव नगर समिति के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया के नेतृत्व में अमर सिंह राठौड़, बीरबल सैनी सतनाम चुघ प्रेस प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता साहब राम स्वामी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वेदप्रकाश कड़वासरा राय बहादुर ताखर, पूर्व चेयरमेन इकबाल मौहमद कुरैशी, कृष्ण जालप पूर्व पार्सदगण चेतन सोनगरा, कुलदीप अरोड़ा, मालाराम सांसी ओमप्रकाश साबनिया, तथा वरिष्ठ कांग्रेसी जितेंद्र माड़िया, द्वारका पेड़ीवाल, विक्रम खींची, अशोक बत्रा ओम प्रकाश स्वामी, भागीरथ मेघवाल, आदराम धानक, सतीश सैनी, संजय सैनी, कमलेश मीणा शिक्षाविद्ध सुगनपुरी, लादूराम स्वामी, सुरेश सेन, हेतराम छिम्पा, सुभाष चंद्र नाई, हंसराज भाटी सुरेश सेन, प्रवक्ता सहदेव जोशी इकबाल खान, राधासर्वा, राजेंद्र सैनी, प्रभु सेन, श्रीमती अनीता देवी, वाहेगुरु कमल सचदेवा, शिव वर्मा, महेंद्र वर्मा, जगदीश वर्मा, भवानी शंकर भोजन, रामलाल नरूला, सुरेंद्र बिश्नोई, मनीष स्वामी, राजेश स्वामी, राजेंद्र प्रजापत, नंदराम नाथ किशनपुरा, सरदार चरणजीत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दीनबंधु राठी, ओम सोमानी, मंगल देरासरी, ओम प्रकाश बिश्नोई, खांन निजामुदीन, रामकुमार राजपूत, अंग्रेज सिंह ढिल्लो. इत्यादि सेंकड़ो कार्यकर्ताओं ने घर घर जनसम्पर्क किया इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता बलराम वर्मा डायरेक्टर जुलेखा बेगम भामाशाह राजाराम गोदारा युवा नेता अमित कड़वासरा पूर्व प्रधान कृष्ण गोदारा गगन वेडिंग परमजीत सिंह रंधावा, राजियासर बलॉक अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल स्वामी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी लाल थोरी इत्यादि अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।