बिडेन और शी के बीच बैठक

( 2062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 23 09:11

बिडेन और शी के बीच बैठक

अमेरिका और चीन के बीच एक अहम बैठक यहां संपन्न हुईं जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन तथा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यह सुनिश्चित करने पर सहमति जताईं कि दोनों देशों के बीच मतभेद दूर किये जा सकें और संबंध बेपटरी नहीं हों। दोनों नेताओं ने एक वर्ष के अंतराल में पहली बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की जो चार घंटे से अधिक समय तक चली। यह बैठक सैन फ्रांसिस्को से लगभग 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में वुडसाइड के फिलोली मैन्शन में हुईं। यह बातचीत द्विपक्षीय बैठक के रूप में, दोपहर भोज के दौरान तथा मैन्शन के बाग में टहलते हुए, कईं तरीके से हुईं। अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ एक लंबी मेज पर आमने-सामने बैठे दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि टकराव से बचना और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना दोनों देशों के हित में है। एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत काफी स्पष्ट और सहज थी। उन्होंने कहा कि बिडेन ने शी के समक्ष अपने विचार और चिंताएं स्पष्ट तौर पर रखीं और माना जाता है कि शी ने भी अपने तर्को के साथ अपनी बात रखी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.