कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 को अनूपगढ़ में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

( 5059 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 23 10:11

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 को अनूपगढ़ में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीतसिंह सपरा दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 नवंबर को अनूपगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शिमला नायक एडवोकेट के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए आएंगे। चुनावी रैली को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा तथा प्रत्याशी श्रीमती शिमला नायक एडवोकेट सहित अनेक कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। श्री शेखावटी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनूपगढ़ आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जल्दी ही फाइनल हो जाएगा। इससे पहले 18 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीतसिंह सपरा श्रीगंगानगर आएंगे। जिला संगठन महामंत्री ने बताया कि 18 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे सूरतगढ़ रोड स्थित केएलएम होटल में राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीतसिंह प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा और कांग्रेस प्रत्याशी एवं ज़िलाध्यक्ष अंकुर मगलानी सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.