अंकुर मगलानी के चुनाव प्रचार और जनसंपर्क ने पकड़ी रफ्तार

( 5559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 23 10:11

अंकुर मगलानी के चुनाव प्रचार और जनसंपर्क ने पकड़ी रफ्तार

श्रीगंगानगर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव टहलसिंह संधू और किसान कांग्रेस के नेशनल को-ऑर्डिनेटर सतपालसिंह सिद्धू द्वारा कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अंकुर मगलानी के चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क अभियान ने और भी रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव प्रचार तथा जनसंपर्क के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों द्वारा शहर तथा ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं। प्रत्याशी अंकुर मगलानी ने कल देर शाम को बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ ब्लॉक एरिया में डोर टू डोर जाकर वोट देने की अपील की। लगभग 2 घंटे चले इस जनसंपर्क में लोगों ने अंकुर मगलानी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनको अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीमों ने चक 3-ई छोटी, एसएसबी रोड, अग्रसेन नगर, जवाहर नगर के सेक्टर नंबर 4,6 और 7, विनोबा बस्ती, पुरानी आबादी में कृष्णा मंदिर क्षेत्र और ग्राम पंचायत नेतेवाला में सघन जनसंपर्क किया। जवाहरनगर के सेक्टर नंबर 4 में अशोक बिलंदी के नेतृत्व में दीपक सेतिया एडवोकेट, राहुल कोचर, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अमित नागपाल, अमित चावला, अमित मिगलानी ने घर-घर जाकर जनसंपर्क कर कहा कि सही मायने में बेदाग़ छवि के धनी अंकुर मगलानी ही श्रीगंगानगर का विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। मीनू मगलानी की अगुवाई में पूजा मगलानी, दिव्या चौहान, विदुषी, आरती चलाना, प्रेरणा चितलांगिया, प्रियंका शर्मा, विशू उतरेजा, महक कालड़ा, आशु डोडा और शैलजा सिंह की टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एरिया में जनसंपर्क किया। चक 3-ई छोटी में सरपंच शंकर सेतिया, मदनलाल भाटिया, प्रमोद शर्मा, राजेश छाबड़ा, दिव्या चौहान, रैना नागपाल, विजय आहुजा और विक्रांत आहूजा की टीम ने घर-घर जाकर जन समर्थन जुटाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामू भुजियावाला और प्रेम खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क किया। बैंक कॉलोनी,विनोबा बस्ती और अग्रसेन चौक क्षेत्र में भी टीमें 
 अंकुर मगलानी की जीत के लिए घर-घर पहुंची।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.