एएसके ऑटो का शेयर अपने पहले दिन के कारोबार में 10 प्रतिशत चढ़ा

( 1963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 23 09:11

एएसके ऑटो का शेयर अपने पहले दिन के कारोबार में 10 प्रतिशत चढ़ा

एएसके ऑटोमोटिव लि. का शेयर बुधवार को अपने कारोबार के पहले दिन निर्गम मूल्य 282 रपये पर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसईं पर कंपनी के शेयर की शुरआत निर्गम मूल्य से 8.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304.90 रपये पर हुईं। फिर यह 10.54 प्रतिशत बढ़कर 311.75 रपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 310.20 रपये पर बंद हुआ। एनएसईं पर यह 7.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 303.30 रपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 9.89 प्रतिशत के उछाल के साथ 309.90 रपये पर बंद हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.