नेक्सस सेलिब्रेशन ने सस्टेनेबल दिवाली कैम्पेन की घोषणा की

( 2160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 23 12:11

नेक्सस सेलिब्रेशन ने सस्टेनेबल दिवाली कैम्पेन की घोषणा की

उदयपुर। सारी दुनिया कार्बन फुटप्रिंट के चलते प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझ रही है ऐसे में भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट दुनिया के समावेशी और सस्टेनेबल विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के चयन हेतु वचनबद्ध और अन्यों को भी ऐसा ही करने को प्रोत्साहित करने वाले भारत के सबसे बड़े मॉल स्वामी व संचालक ने एक अभिनव सस्टेनेबल थीम वाली दिवाली कैम्पेन लांच की है जिसके तहत देशभर से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे आगे आएं और पैकेजिंग वेस्ट, पेपर बैग व पुराने अखबार आदि दान करें। इस कैम्पेन की खासियत है कि कंपनी के ज्यादातर मॉल्स में दिवाली इंस्टॉलेशन लगाए गए हैं जिन्हें अधिकांश रिसाइकल किए गए पेपर और कोरुगेटिड शीट्स से निर्मित किया गया है।
इस त्योहारी सीजऩ में नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल उत्सव के जज्बे को नई परिभाषा दे रहा है और इसके लिए उसने सस्टेनेबिलिटी, विविधता व एकजुटता को बाकी हर चीज़ से ऊपर रखा है तथा अपने परिसर में कमल मंदिर (लोटस टैम्पल) की अनुकृति की रचना की है। त्योहारों के इस अवसर पर मॉल ने घोषणा की है कि 7500 रूपये से अधिक की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार दिए जाएंगे। यह शुरुआत 1 नवंबर से हो चुकी है। पोर्टफोलियो स्तर पर यह विशिष्ट पहल न केवल ईको-फ्रैंडली पर्यावरण को बढ़ावा दे रही है बल्कि यह भारतीय विरासत एवं विविधतापूर्ण संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व कर रही है। इस कैम्पेन के अंतर्गत बनाए गए सभी इंस्टॉलेशन भारत के सबसे जाने पहचाने स्मारकों का दृश्यात्मक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जैसे इंडिया गेट, हवा महल, लोटस टैम्पल आदि। पूरी तरह रिसाइकल किए गए कोरुगेटेड कार्डबोर्ड से निर्मित हर एक इंस्टॉलेशन सामूहिक पर्यावरणीय जिम्मेदारी के जरिए हासिल किए जा सकने वाले सकारात्मक प्रभाव का परिचायक एवं अनुस्मारक दोनों है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.