दीवाली पर ग्रामीणों के घर रोशन करने रोशनी ने बांटे दीवाली किट

( 1861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 23 08:11

दीवाली पर ग्रामीणों के घर रोशन करने रोशनी ने बांटे दीवाली किट

उदयपुर। रोशनी के पर्व दीपावली पर सुदूर ग्रामीण परिवारों के घर खुशियां बांटने के उद्देश्य से नीम फाउंडेशन ने अलसीगढ़ के आगे पाई नाला फला में दीवाली किट बांटे। नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बच्चों को पांच दीपक, तेल, बाती की रुई, मिठाई, फुलझड़ी भेंट की साथ ही ग्रामीण महिलाओं को साड़ियां भेंट की है,, सभी को अल्पाहार भी करवाया गया। इस दौरान रोशनी ने बच्चों को दीपावली मनाने के पीछे का महत्व और श्रीराम वनवास की कथा बताते हुए श्री राम लिखे झंडे भी दिए इस दौरान बच्चो ने जय श्री राम के नारे भी लगाए,,रोशनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के पर्व पर सभी अपने घरों की छत पर यह झंडे लगे और मिट्टी के दीये से जगमगाती रोशनी के साथ खुशियों वाली दीवाली मनाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.