भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में दिवाली एवं मतदान जागरूकता पर विभिन्न सह -शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

( 6462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 23 11:11

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में दिवाली एवं मतदान जागरूकता पर  विभिन्न सह -शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

उदयपुर | भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में सह- शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया की दीपावली उत्सव पर दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता एवं मतदान उत्सव की विषय वस्तु पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों ही गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया एवं मतदान द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र का संदेश दिया। दीया डेकोरेशन में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मृत्युंजय सिंह प्रथम, माही एवं जया कुंवर द्वितीय, भव्य एवं अमोल प्रजापत तृतीय स्थान पर रहे। वही रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में शिवाजी हाउस ने प्रथम, प्रताप हाउस ने द्वितीय एवं रमन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं सीनियर वर्ग में अशोक हाउस ने प्रथम, प्रताप हाउस एवं शिवाजी हाउस द्वितीय एवं रमन हाउस तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में श्रीमती दीपमाला सोनी एवं डॉ हेमलता लोहार सहायक प्रोफेसर ड्राइंग एवं पेंटिंग राजकीय महाविद्यालय कपासन थे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.